साज़िश-ए-इश्क
हमेशा हीरो पर ही दिल आए ये जरूरी तो नहीं। और क्या हो जब विलेन पर ही दिल आ जाए, और वो विलेन कोई और नहीं कॉलेज का प्रोफेसर हो तो ये कहानी है दो ऐसे लोगो की जो है बिल्कुल एक दूसरे से बेहद अगल जहा Ak उर्फ आरिश खन्ना जिसे दुनिया के लिए किसी विलेन से कम नहीं। जहां वो अपनी असली पहचान छुपा कॉलेज का प्रोफेसर है जिसे AK के नाम से जाता है, तो वही, दुसरी तरफ इनायत जिसे Ak से पहली ही नज़र में हो जाता है प्यार। और जिसका है अपना ही कुछ ऐसा राज। जिस से वो AK को बनना चाहती है अपना। तो क्या होगी इनायत अपनी साज़िश में कामयाब और क्या आरिश को होगा कभी इनायत से इश्क। जनाने के लिए पढ़ें साजिश-ए-इश्क....